Breaking News in Primes

28वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशांबी। आज दिन बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशांबी में 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई तक चलेगी, जिसमें प्रयागराज ज़ोन के अंतर्गत आठ जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।इसअवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया,प्रतियोगिता में प्रयागराज,प्रतापगढ़,फतेहपुर,कौशांबी,चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और महोबा जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन के पहले दिन हुए मुकाबला में महिला वर्ग हमीरपुर बनाम कौशांबी के बीच खेला गया,जिसमें हमीरपुर की टीम ने07-04 से जीत दर्ज की।पुरुष वर्ग में विभिन्न जनपदों के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में कौशांबी और प्रतापगढ़ आमने-सामने होंगे। अपर पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समिति को सफल संचालन हेतु बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों के बीच सहयोग, सौहार्द व अनुशासन को बढ़ावा देते हैं।प्रतियोगिता का समापन 12 जुलाई को होगा, जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!