News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के पूरा गुलाम नूर गांव में बीती रात सूने घर में भीतर घुसे चोरों ने सोने चांदी के जेवर नगद विदेशी मुद्रा सहित लगभग 7 लाख रुपए का सामान उठा ले गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है बताया जाता है कि इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन थानेदार चैन की बंसी बजा रहे हैं और चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है करारी कोतवाली क्षेत्र में फिर लाखों रुपए की चोरी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है क्षेत्र में दर्जनों चोरी हो चुकी हैं एक भी चोरी का खुलासा नही हुआ
जानकारी के मुताबिक अरमान हुसैन पुत्र कार्रार हुसैन निवासी पूरा गुलाम नूर 9 जुलाई को घर में ताला बंद करके रहीमपुर मौलानी गांव गया हुआ था सूना घर देखकर के अगल-बगल के घरों की दीवार फांद कर भीतर घुसे चोरों ने अलमारी बक्सा अटैची का ताला तोड़ दिया और जमकर लूटपाट की है घर से चोरी के समान में 40000 अफ्रीका मुद्रा मतलब दो लाख रुपया भारतीय मुद्रा वा 1250 यूएस डॉलर मतलब 108000 भारतीय रुपया कतर का 600 मतलब 14000 भारतीय रुपया इसके अलावा 50000 नगद वा तीन तोला लगभग सोना का जेवर वा 250 ग्राम चांदी के जेवर घर से चोरी हुआ है पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक लगभग 6 लाख 75 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है खबर लिखे जाने तक घटना के खुलासे में रत्ती भर पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी है|