Breaking News in Primes

क्षेत्र के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर पैयजल लाईप ड़ालनें एवं पेवर ब्लॉक लगवानें की मांग को लेकर क्षेत्र के वार्डवासियों नें सौंपा ज्ञापन

0 70

क्षेत्र के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर पैयजल लाईप ड़ालनें एवं पेवर ब्लॉक लगवानें की मांग को लेकर क्षेत्र के वार्डवासियों नें सौंपा ज्ञापन

भवानी मंड़ी में सोमवार को नगर पालिका के इस क्षेत्र से संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधीगणों रहवासियों के द्वारा नगरपालिका भवानीमण्ड़ी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग कर कहा गया कि सरकारी कुऐं से मांड़वी रोड़ शमशान तक के मार्ग को यहॉ फैले हुए अतिक्रमण से मुक्त करवाया जावे, सड़क निर्माण के साथ ही यहॉ पैयजल की पाईप लाईन ड़ाली जाकर तेवर ब्लॉक भी लगवाये जावें। ज्ञापन देने पहुंचे जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकारी कुऐं से आगे मांडवी रोड़ पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके दोनों ओर नाले बने हुए है जिनमें अधिकतर स्थानों पर अतिक्रमण हो रहा है।

रोड़ निर्माणकर्ता ठेकेदार के द्वारा निर्माण किये जानें को लेकर रोड़ की खुदाई की जा चुकी है किंतु फैले हुए अतिक्रमण से उसे कार्य करनें में बाधा आ रही हैं नगरपालिका अधिशासी से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि वे स्वयं मौके पर निरिक्षण करें तथा अतिक्रमण को हटवाए जिससे कि भविष्य में यातायात बाधित ना होनें पायें साथ ही वर्षो पूर्व सड़क पर पैयजल के लिये पाईप लाईन ड़ाली गई थी जो कि पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे पूरे दबाव के साथ पानी नही आनें से वार्डवासियों सहित पूरे क्षेत्र के रहवासियों को पैयजल का संकट भी उत्पन्न हो रहा हैं इसी के साथ वार्डवासियों को समझाईस देकर रोड़ के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगवा दिये जावें जिससे सभी को सुविधा होगी। रहवासियों तथा आमजन की समस्या को लेकर पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधीगण रहवासी वार्डवासी आपसी चर्चाकर इसके लिये सहमत है। ज्ञापन देने में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, वार्ड पार्षद हकीम खान, वरुण मीणा,विजय गोमा, वीणा मेहरा,अरुण तंवर,राजेश आदि उपस्थित रहे।

फोटो : ज्ञापन सौंपते जनप्रतिनिधि

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!