Breaking News in Primes

मादक पदार्थ एवं अन्य आपराधिक मामलों के फरार वांरटियों की धरपकड़ में भवानीमण्ड़ी पुलिस की गिरफ्त में आया फरार वांछित वारंटी

0 57

मादक पदार्थ एवं अन्य आपराधिक मामलों के फरार वांरटियों की धरपकड़ में भवानीमण्ड़ी पुलिस की गिरफ्त में आया फरार वांछित वारंटी

संवादाता ओम सोनी

झालावाड़ पुलिस अधिक्षक श्रीमति ऋचा तोमर के द्वारा बताया गया कि जिलें के सभी थानों के मादक पदार्थे की तस्करी में या अन्य मामलेंं में फरार चल रहे वाछित वारंटियों की धरपकड को लेकर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक झालावाड़ चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन एवं आरपीएस वृत अधिकारी भवानीमण्ड़ी प्रेमकुमार के निर्देशन में पु.नि. थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीण के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर टीम का गठन किया गया था टीम के द्वारा प्रकरण क्रमांक 10/2025 धारा 8/1529 एनड़ीपीएस एक्ट के पुलिस थाना मिश्रोली में फरार आरोपी राम सिंह पिता अन्दर सिंह उर्फ इंद्र सिंह सोधिया राजपूत 41 वर्ष निवासी सेठो का मोहल्लावार्ड 03 बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड़ हाल निवासी खाईखेड़ा थाना शामगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।

यह था पूरा मामला – 16 जनवरी 2025 को सुरेन्द्र सिंह थाना अधिकारी मिश्रोली थाना मय जाप्ता दौराने गश्त ड़ग भवानीमण्ड़ी रोड़ पर डेल्याखेड़ी जाने वालें कच्चे रास्ते से 04 व्यक्ति पजन सिंह पुत्र सुन्दर सिंह राय सिक्ख उम्र 47 वर्ष, जसकरण सिंह पुत्र भगवान सिह राय सिक्ख 42 साल, मंजीत सिंह पुत्र जरनेल सिंह राय सिक्ख 29 साल तथा मंगल सिंह पुत्र बग्गा सिंह राय सिक्ख 20 साल उक्त चारो ही निवासी गटियॉवाली बोदला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फजीलका पंजाब को ड़िटेन किया जाकर इनके कब्जे से 45 किलों 266 ग्र्राम अवैध मादक पदार्थ ड़ोड़ा चूरा बरामद होनें पर इन्हें गिरफ्तार कर अवैध ड़ोड़ाचूरा जब्त कर प्रकरण पंजिबद्व कर अंतिम अनुसंधान रमेश चंद्र मीण पुनि थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी के सुपुर्द किया गया था इस प्रकरण की विवेचना के दौरान उक्त गिरफ्तार शुदा 4 व्यक्तियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ राम सिंह पिता अन्दर सिंह उर्फ इंद्र सिंह सोधिया राजपूत 41 वर्ष निवासी सेठो का मोहल्लावार्ड 03 बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड़ हाल निवासी खाईखेड़ा थाना शामगढ जिला मंदसौर से लाना बताया था तथा वह फरार चल रहा था जिसे 04 जुलाई को गिरफ्तार करनें में पुलिस दल को सफलता मिलीं।

गठित भवानीमण्ड़ी पुलिस दल में पुनि थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा, स.उ.नि. लटूरलाल, प्रआ शेरसिंह आरक्षक शंकरलाल, नरेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो – 00 पुलिस गिरफ्त में फरार आरोपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!