चरवा पुलिस ने संपत्ति विवाद में महिला की हत्या का वांछित ओम प्रकाश उर्फ बबली को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: महिला की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ बबली को चरवा पुलिस ने आज, 5 जुलाई, 2025 को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर ग्राम चंदईतारा और बहादुरपुर के बीच से की गई। बीते 30 जून, 2025 को गया प्रसाद ने चरवा थाने में सूचना दी थी कि उनकी बड़ी बहन श्रीमती राजकुमारी (लगभग 60 वर्ष) की हत्या 29 जून, 2025 की शाम को संपत्ति विवाद के चलते राम प्रकाश उर्फ नन्हे और अन्य लोगों द्वारा गोली और धारदार हथियार से कर दी गई है. इस सूचना के आधार पर चरवा थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था|
इस मामले में पुलिस ने 30 जून, 2025 को ही राम प्रकाश उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी, श्री राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक चरवा को निर्देशित किया था|
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, चरवा पुलिस टीम लगातार शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश और चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में आज, 5 जुलाई, 2025 को मिली सटीक सूचना के आधार पर ओम प्रकाश उर्फ बबली पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी मोहिउद्दीनपुर रतगहा, थाना चरवा, जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक सब्बल भी बरामद किया गया है|
विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ बबली को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है. इस संबंध में मु.अ.सं. 136/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना चरवा, जनपद कौशांबी में अभियोग पंजीकृत है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना चरवा पुलिस टीम थी|