राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम थीम पर आरोपित किए गए पौधे
जुन्नारदेव —– शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेविकाओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एके टांडेकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान छात्रा संतोषी, मोनिका, पिंकी, शारदा, राधा, ज्योति, करीना द्वारा जामुन, आम, जाम सहित अन्य फलदार छायादार पौधों का रोपण महाविद्यालय स्टाफ के साथ किया गया छात्राओं द्वारा यह पौधे अपनी मां के नाम समर्पित किए गए। छात्राओं की इस पहल की सभी ने सराहना भी की प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से किए गए पौधारोपण के लिए छात्राओं सहित एनएसएस अधिकारी को भी धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, प्रो मनोज मालवीय सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।