🕉️ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए वरिष्ठ रिपोर्टर शिवकुमार शर्मा “बर्फीली वाली बाबा” के भक्त
📍 शिवरीनारायण –
प्राइम टीवी के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवकुमार शर्मा आज बाबा बर्फानी के पावन दर्शन हेतु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गए। भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत इस यात्रा में वे बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी के दर्शन कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे।
बाबा भोलेनाथ के चरणों में अर्पित यह आध्यात्मिक यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत साधना है, बल्कि समाज के लिए मंगलमयी भावनाओं का प्रतीक भी है।
🎤 प्रेस क्लब शिवरीनारायण अध्यक्ष मुरली नायर व सभी सदस्यो
की ओर से उन्हें इस पुण्य यात्रा के लिए ढेरों शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
🖋️ प्रेस क्लब सचिव श्री संतोष अग्रवाल ने कहा —
“यह यात्रा शिवकुमार जी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए, ऐसी हमारी मंगलकामना है। हम सबकी ओर से उन्हें शुभ यात्रा की कामनाएं।”
🚩 हर हर महादेव!
🕉️ बोलो बाबा बर्फानी की जय!