पंजाब से बड़ी खबर, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोलियों से भूनकर हत्या
पंजाब के बटाला में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि बंबीहा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
Punjab gangster murder: पंजाब से फिर एक बार गैंगवार की बड़ी खबर सामने आ रही है। बटाला के कादियां रोड पर देर रात हुई फायरिंग में 2 लोगों की जान चली गई। मृतकों में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और रिश्तेदार करणवीर सिंह शामिल हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को बटाला से अमृतसर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक करणवीर, घूमण कलां के गांव भिखोवाल का निवासी था और ASI प्रेम सिंह का बेटा था।
सीसीटीवी में कैद वारदात
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, घटना की CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें बाइक पर सवार 2 युवक स्कॉर्पियो के पास आकर फायरिंग करते नजर आए। पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस डबल मर्डर की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है। गैंग से जुड़े डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने दावा किया कि ‘करणवीर सिंह जग्गू का सारा काम संभालता था। हमने अपने साथी गोरे बरियार की हत्या का बदला लिया है।’
पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
यह घटना न सिर्फ गैंगवार का संकेत देती है, बल्कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस अब CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। बटाला की यह दोहरी हत्या एक बार फिर दिखाती है कि पंजाब में गैंगवॉर अब सिर्फ जेलों तक सीमित नहीं रह गई है। पुलिस के लिए अब यह चुनौती है कि वह इस हिंसा की कड़ी को जल्द तोड़े और दोषियों को गिरफ्तार करे।