Breaking News in Primes

कृषकों को कृषि यंत्रों में अनुदान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

0 98

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया है कि कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेजिड्यू एवं अन्य योजना के अन्तर्गत हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, लेजर लैण्ड लेबलर, पॉवर आपरेटेड चेपकटर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, मेज सेलर, पावर टिलर, पावर बीडर, तिरपाल, टै्रक्टर माउण्टेन स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, ऑयल एक्सट्रेक्शन यूनिट/मिनी ऑयल मिल एक्सट्रेक्शन यूनिट, मिनी राइस मिल, सुपर सीडर, जीरोटिल सीडड्रिल, बेलिंग मशीन, फसल अवशेष प्रबन्धन के प्रमुख कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक-27.06.2025 को दोपहर 12ः00 बजे से दिनांक 12.07.2025 रात्रि 12ः00 बजे (कट ऑफ डे) तक पोर्टल बुकिंग हेतु खुला रहेगा। यंत्र की बुकिंग हेतु कृषि विभाग के नव विकसित पोर्टल दर्शन-2.0 की वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in  पर किसान कार्नर के अन्तर्गत  ‘‘यंत्र बुकिंग प्रारम्भ‘‘परक्लिककर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। नये पोर्टल पर बुकिंग हेतु कृषक कें पंजीकृत मोबाइल नं0 पर ओटीपी आएगा, यदि कृषक पंजीकरण में कृषक का मोबाइल नं0 अपडेट नही है अथवा उपलब्ध नही है, तो कृषक द्वारा स्वंय अपने आधार पंजीकृत मो0 नं0 पर प्राप्त ओटीपी कें माध्यम से अपडेट किया जा सकता है।

लाभार्थियों/कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी0एल0ई0सी0) के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से विकासखण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा। रु0-10001 से रू0-100000 तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराशि रु0-2500 होगी, तथा रू0-100000 से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराशि रू0-5000 होगी। ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को बुकिंग की धनराशि वापस करने का प्राविधान है।

अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय-उप कृषि निदेशक कौशाम्बी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!