Breaking News in Primes

पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जुन्नारदेव को सोपा ज्ञापन नगर की समस्या से कराया अवगत।

0 5

पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जुन्नारदेव को सोपा ज्ञापन नगर की समस्या से कराया अवगत।

जुन्नारदेव      राकेश कुमार बारासिया

नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 10 में बारिश के चलते जलभराव की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के पार्षद अरुणेश जायसवाल ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जलनिकासी को सुचारू बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाली सफाई एवं नई नालियों के निर्माण हेतु पत्र सौंपा है। बारिश का मौसम शुरू होते ही कई जगहों पर मिट्टी होने के कारण दलदल की भी स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे सब्जी मंडी जुन्नारदेव में बारिश के कारण दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके लिए भी आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है। पार्षद जायसवाल ने पत्र में स्पष्ट किया है कि वार्ड के कई हिस्सों में नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण वर्षा जल का बहाव अवरुद्ध हो रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने नगर पालिका से निम्न स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर सफाई व नाली निर्माण कराने का अनुरोध किया है:

सब्जी मंडी से पार्वती बाई स्कूल एवं मंडी परिसर तक, मेन रोड से भरत यादव के घर तक,मेन रोड से लोन फाइनेंस केंद्र तक, साइड वाली रोड से पिंटू यादव के घर तक, अनिल साहू के घर से 2 झोपड़ियों तक,शहाणे कॉलोनी में महेश यादव के घर के पास शिव मंदिर स्थल तक

पार्षद ने बताया कि इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति सबसे गंभीर है और यदि समय रहते समुचित उपाय नहीं किए गए तो नागरिकों की परेशानी और बढ़ सकती है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को भी पत्र की प्रति भेजी है ताकि कार्य में शीघ्रता लाई जा सके।
क्षेत्रवासियों ने पार्षद की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही बारिश में होने वाली जलभराव की समस्या से उन्हें राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!