Breaking News in Primes

विद्युत विभाग का छापा,बिजली विभाग ने चलाया बृहद मेगा ड्राइव अभियान, चेकिंग के दौरान लगभग 03 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी

0 8

नितिन केसरवानी

अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करें-  इंजी. हरि राम

चायल/कौशांबी: शनिवार 14 जून को प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि०, वाराणसी के निर्देशानुसार अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ग्राम काजू में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्काम से नामित अधिकारी इं० तसनीम अहमद (अधिशासी अभियन्ता, वाणिज्य), अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-कौशाम्बी इं० श्याम नारायण एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चायल इं० राम हरी के नेतृत्व में उपकेन्द्र-अमनी लोकीपुर के फीडर-बेरूआ के ग्राम काजू एवं सरांय अकिल के दर्जनों मुहल्ले में उपखण्ड अधिकारी-चायल इं० अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी-भरवारी इं० कृष्ण लाल, उपखण्ड अधिकारी-सरांय अकिल इं० विनय कुमार सिंह, खण्ड के अवर अभियन्ता, बलवन्त राम भारती, हरेन्द्र राम, मो० सफीक, विजिलेन्स टीम से अवर अभियन्ता राजेन्द्र कुमार दिवाकर, उप निरीक्षण प्रवर्तन दल, जगन्नाथ यादव, विनोद पाण्डेय, कांस्टेबल तथा विभागीय निविदाकर्मी की 06 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई, जिससे बिजली चोरों में हड़कम्प मचा रहा। अभियान के दौरान कुल 314 संयोजन चेक किये गये, 06 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाये गये, जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। इसके अतिरिक्त करीब 52 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 19 लाख बकाया था। चेकिंग के दौरान लगभग 03 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।
16 उपभोक्ता का कुल 28 कि०वा० भार वृद्धि किया गया,11 विधा परिवर्तन के प्रकरण का विधा परिवर्तन किया गया,06 विद्युत चोरी के प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी,19 लाख बकाया विद्युत धनराशि के सापेक्ष विद्युत विच्छेदन कराया गया। इस दौरान 03 लाख रू० बकाया विद्युत धनराशि भुगतान कराया गया।विद्युत वितरण खण्ड-चायल, जनपद-कौशाम्बी के अधिशासी अभियन्ता इं० राम हरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि भुगतान तिथि के अन्दर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!