दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन
50 से ज्यादा आम के पेड़ और घरों की चादरों को भी उखाड़ ले गया जनजीवन रहा प्रभावित
रायसेन।जिले के सागर भोपाल राजमार्ग स्थित कस्बा नकतरा में बुधवार की शाम 5 बजे को तीव्रता का बवंडर आया, जिसने वहां के नागरिकों का हैरान कर दिया। इस अद्भुत घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में धान की पौध करीब 50 से ज्यादाआम के पेड़ और अन्य पेड़ कुछ झोपड़ियोंकी चादरों को हवा में उखड़ते हुए देखा गया है। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।लेकिन कुछ लोग तेज आंधी से घायल हो गए हैं।
रायसेन जिले के कस्बा नकतरा में एक तीव्रता वाला बवंडर आया, लेकिन यह एक चक्रवात नहीं था। है।मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बुधवार की शाम 5 बजे आसमान पर छाए बादलों की वजह से कस्बा नकतरा में खासा बदलाव देखने को मिला।नकतरा के पूर्व सरपंच कालू राम विश्वकर्मा मचल सिंह मीणा पवन नामदेव सुनील साहू ने बताया कि तेज हवा आंधी के साथ तीव्र गति से उठे बवंडर ने करीब आधे घंटे तक जमकर तबाही मचाई।जिससे लोगों का दिल दहल गया।तेज आंधी से सड़क किनारे रखी एक गुमठी भी पलट गई।एक पेट्रोल पंप की चादरें बवंडर की चपेट में दूर जा गिरी।जिन्हें बाद में कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गईं।गुमठी में निखिल कुशवाहा बैठा था,जिससे उसे नुकसान हुआ है।सड़क किनारे खड़े बबूल अन्य प्रजातियों के पेड़ की टहनियां दूर जा गिरी।सीमेंट के बिजली पोल भी आड़े तिरछे हो गए।
ट्राला पटरी से उतरा……डेढ़ घंटे लगा रहा वाहनों का जाम
बुधवार की शाम कस्बा क्षेत्र में आए तेज हवा एवं आंधी और बवंडर की वजह से सड़क पर एक ट्राला पटरी के नीचे उतर गया ।जिससे कई वाहन जाम में फंस गए। यह सड़क जाम करीब डेढ़ घंटे तक लगा रहा। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई करीब डेढ़ घंटे बाद वाहनों को के लिए रास्ता बनाया इसके बाद ही वाहनों के जाम से निजात मिल सकी।