Breaking News in Primes

पांढुर्ना में दिनदहाड़े हमला: TechHome Mobile दुकान के मालिक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

0 188

पांढुर्ना में दिनदहाड़े हमला: TechHome Mobile दुकान के मालिक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

पांढुर्ना, यमुना कॉम्प्लेक्स:
शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र यमुना कॉम्प्लेक्स में स्थित TechHome Mobile दुकान में आज दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच कुछ अज्ञात युवकों ने दुकान के अंदर घुसकर मालिक विवेक घागरे पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।

हमले के दौरान विवेक घागरे किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे और बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अचानक दुकान में घुसे और हमला करने का प्रयास किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान हो चुकी है।धारा 294, 114(2),351(2),3(5),333,224(5) नाम सोहेल पिता सिराज बक्शी, उम्र 28 ,साहिल पिता सिराज बक्शी उम्र 26,जुनेद यूसुफ उम्र 30,सिराज अहमद उल्ला बक्शी उम्र 55, सभी आसी नगर टेका नाका पांचपावली नागपुर निवासी है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

यह घटना शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर दिनदहाड़े एक व्यावसायिक स्थान पर हुई इस तरह की वारदात ने व्यापारियों में भय का माहौल बना दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!