Breaking News in Primes

न्याय पाने महीनों से भटक रहीं वेवा,पुलिस महानिरीक्षक से लगाई गुहार।

0 15

सीधी/ रामपुर नैकिन

जिले के थाना रामपुर नैकिन के अन्तर्गत ग्राम कपुरी कोठार की विधवा महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने एवं उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर पुलिस व्दारा कार्यवाही न किये जाने की शिकायत लेकर विगत दिनों पीड़िता बेबा अर्चना मिश्र पुलिस महानिरीक्षक रीवा से मिल कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की। पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी आईजी को दी। जिस पर आई ने पुलिस अधीक्षक सीधी को पूरे मामले की जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता बेबा अर्चना मिश्र ने बताया कि मैं अपनी न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिल चुकी हूं। जिस पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे। किन्तु पुलिस व्दारा कार्यवाही के नाम पर महज औपचारिकता की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामबिहारी पाण्डेय काफी दिनों से मुझे गंदी नजर से देखता था और मुझको अश्लील गाली देता था। जबकि रामबिहारी पाण्डेय को ना तो मैं पहचानती थी और न हीं उनसे कोई वास्ता था। 17 मई को रात 8 बजे जब मैं मंदिर गई तो मुझे अश्लील गाली देने लगा, जब मैं विरोध की तो अपने साथी अनुरूद्ध मिश्र, बसंत व्दिवेदी, सीताराम पाण्डेय, हनुमान प्रसाद मिश्र के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट मेरे व्दारा पुलिस चौकी पिपरांव में दर्ज कराई पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने बताया कि जब तक सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक मैं चुप नहीं बैठूंगी। जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए मैं अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनशन में भी बैठ सकती हूं। पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ हुये हमले को आरोपियों को पुलिस बचा रही है और सभी आरोपियों पर कार्रवाही नहीं कर रही है। जबकि हनुमान प्रसाद मिश्र, अनुरुद्ध मिश्र बसंत व्दिवेदी, सीताराम पाण्डेय, रामबिहारी पाण्डेय, सुधार व्दिवेदी प्रतिदिन देर रात तक लाठी डंडा लेकर मेरे घर के सामने मंदिर पर बैठे रहते हैं और मेरे साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामबिहारी पाण्डेय बहुत ही घटिया व्यक्ति हैं वह कुछ भी मेरे साथ घटना कारित करा सकता। उन्होंने बताया कि रामबिहारी पाण्डेय से मेरी कोई जान पहचान नहीं थी और ना ही मैं उनसे कभी मिली थी। फिर भी वह मेरे जेठ के कहने और उनसे पैसा लेकर मेरे साथ मारपीट की थी। वह पैसा लेकर मुझे मेरे घर ही जान से मरबा सकता है। इस कारण मैंने आई जी रीवा से निवेदन किया कि मेरे ऊपर हमला करने वाले सभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। जहां से मुझे आश्वासन मिला है कि जांच करा कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी जांच कार्यवाही की निर्देश आईजी रीवा द्वारा दिया गया है। अब देखना होगा जबकि वेवा महिला आपने तो बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है जो अब आईजी के पास न्याय की गुहार लगाई है क्या अब विधवा महिला को न्याय मिल पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!