Breaking News in Primes

कौशांबी में आत्महत्या कांड : एसपी की कड़क प्रतिक्रिया, फरार आरोपी प्रधान भूपनारायण पाल पर इनाम घोषित

0 31

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी –:* सैनी थाना क्षेत्र के लोहंदा गांव में आत्महत्या की हृदयविदारक घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। मृतक रामबाबू तिवारी, जो कि ग्राम प्रधान भूपनारायण पाल की प्रताड़ना से व्यथित थे, मानसिक एवं सामाजिक दवाब से घिरे होकर अपने जीवन का अंत कर लिया। यह कांड न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि स्थानीय प्रशासन और न्याय व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती बनकर उभरा है।

*आरोपी पर दर्ज मुकदमे और फरारी*

रामबाबू तिवारी की आत्महत्या के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान भूपनारायण पाल के विरुद्ध पहले से तीन गंभीर आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। आरोपी लगातार फरार है और उसकी गिरफ्तारी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का ईनाम घोषित कर व्यापक और सतत कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

*पुलिस प्रशासन में लापरवाही की सजा*

जांच में सामने आई पुलिस प्रशासन की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, चौकी इंचार्ज पथरावा एसआई अलोक कुमार और अभियोग के विवेचक कृष्णस्वरूप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, इंस्पेक्टर सैनी बृजेश कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए लाइन हाजिर किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शासन प्रशासन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*विवेचना का स्थानांतरण और निष्पक्ष जांच*

बलात्कार के संगीन आरोप के तहत पंजीकृत मामले की निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रकरण को थाना सैनी से हटाकर थानाध्यक्ष कड़ा धाम को सौंंपा गया है। एसपी राजेश कुमार की इस कड़ी और जिम्मेदाराना कार्रवाई ने कौशांबी की कानून व्यवस्था में नए युग का सूत्रपात किया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध और लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!