Breaking News in Primes

थाना करनपठार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0 181

शहडोल गणेश केवट

थाना करनपठार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस द्वारा थाना करनपठार में दर्ज अप. क्र. 159/2025 धारा- 376 , 376 (2) (एन) भादवि 3, 4 , 5 (एल), 6 पाक्सो एक्ट के मामले में (नाबालिंग लडकी के साथ बलात्कर कर गर्भवती करन के आरोपी) – शिवदास पनिका पिता चरण दास पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सरफा चौ. सरई था. करनपठार जिला अनूपपुर को प्रकरण दर्ज होने के 24 घण्टे के अंदर आरोपी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

—————–000——————

श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन एवं निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में हमराह सउनि. मुनीन्द्र गवले, सउनि. धनेश्वर पटेल, प्रआर. 77 सुमेर सिंह, प्रआर. 41 विजय कुमार द्विवेदी, प्रआर. 135 मोहन सिंह धुर्वे, आर. 287 विनोद कुमार, चा. आर. 459 विक्रम मरावी, मआर. 331 राखी मरापे, म. आर. 430 शशि गोड थाना करनपठार के द्वारा थाना कोतवाली जिला अनूपपुर की बिना नम्बरी अपराध डायरी अप. क्र. 00/2025 धारा – 376 , 376 (2) (एन) भादवि 3, 4 , 5 (एल), 6 पाक्सो एक्ट की आनलाईन सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के द्वारा असल नम्बर पर कायमी हेतु प्राप्त होने पर थाना करनपठार में दर्ज असल नम्बरी अपराध क्र. 159/2025 धारा- 376 , 376 (2) (एन) भादवि 3, 4 , 5 (एल), 6 पाक्सो एक्ट की कायमी दिनांक 28/05/2025 को किया जाकर नाबालिंग लडकी काल्पनिक नाम – कल्पना देवी पिता जमुना सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी X थाना करनपठार जिला अनूपपुर को बलात्कार कर 08-09 माह की गर्भवती करने वाले आरोपी – शिवदास पनिका पिता चरण दास पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सरफा चौ. सरई था. करनपठार जिला अनूपपुर को दिनांक 29/05/2025 को ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. पी. सी. कोल, हमराह स्टाफ सउनि. मुनीन्द्र गवले, सउनि. धनेश्वर पटेल, प्रआर. 77 सुमेर सिंह, प्रआर. 41 विजय कुमार द्विवेदी, प्रआर. 135 मोहन सिंह धुर्वे, आर. 287 विनोद कुमार, चा. आर. 459 विक्रम मरावी, मआर. 331 राखी मरापे, म. आर. 430 शशि गोड का अहम सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!