Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ लोक भवन लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में किया गया

0 9

News By- हिमांशु उपाध्याय

ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी पैरामीटर से संतृप्त होने वाले प्रधानाध्यापकों, समर कैम्प में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एवं स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

कौशाम्बी: बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, इलाहाबाद झॉसी शिक्षक खण्ड भाजपा-डॉ0 बाबू लाल तिवारी जी द्वारा उदयन सभागार में मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी श्री कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा डायट प्राचार्य निधि शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रणारण कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया।

कार्यक्रम में निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी पैरामीटर में संतृप्त होने के लिये प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समर कैम्प में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एवं स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयां में भर्ती के लिए 05 शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज लगभग 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें समस्त जनपदों की योजनाए व कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा निपुण प्लस स्पॉट एसेसमेंट योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत कक्षा 03 से 12 तक के छात्रां का त्वरित मूल्यांकन किया जा सकेंगा, जिससे यह जानना आसान होगा कि बच्चा किस विषय में कितना समझ रहा है और उसे कहॉ मदद की जरूरत है। यह योजना छात्रों की पढ़ाई को बेहरत बनाने में अहम भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सत्र 2025-26 के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातें में 1200 रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। जनपद कौशाम्बी में लगभग एक लाख 18 हजार बच्चों के अभिभावक के खाते में डी0बी0टी0 के धनराशि हस्तान्तरित की गई। इस धनराशि का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चें के लिये ड्रेस, बैंग, जूता-मोजा एवं स्वेटर क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर बढाया है, बेहतर इन्फ्रास्ट्रकचर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है, इसी का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। यदि वर्ष 2017 से पहले का और अब की संख्या की तुलना की जाये, तो बहुत बड़ा अन्तर आयेंगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे भवन, बेहतर फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी सरकार की इच्छा शक्ति के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है, शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है, बच्चों को प्राथमिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार देने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की है और उन्हें अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए।  इसी प्रकार अन्य मा0 अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!