Breaking News in Primes

कौशाम्बी: जबरन वसूली करने वाले गौरक्षकों को ब्लैक स्कॉर्पियो के साथ मंझनपुर पुलिस ने गिरफ्तार

0 182

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी में गोरक्षा के नाम पर जबरन वसूली करने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा हूटर और काली स्कॉर्पियो से खुद को गोरक्षक जताकर भैंस लदे वाहनों को सुनसान जगह पर रोकते थे आरोपी। अवैध असलहे के दम पर होती थी वसूली वाहन चालकों से की जाती थी मोटी रकम की मांग,विरोध करने पर होती थी मारपीट।

पीड़ित की तहरीर पर मंझनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को मौके से दबोचा। पूछताछ में खुले गिरोह के नेटवर्क और वारदात की रणनीति के राज,शामिल हैं कई अन्य फरार अभियुक्त। रात के अंधेरे में होती थी रेकी,योजनाबद्ध ढंग से डराकर ली जाती थी वसूली,दिखाया जाता था पुलिस का भय। पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुई हूटर लगी स्कॉर्पियो,जिसका इस्तेमाल वारदातों को अंजाम देने में होता था। संगम पांडेय और शनि मौर्य को पुलिस ने अरेस्ट किया, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, मंझनपुर के मंडी गेट के पास से दोनों की गिरफ्तारी एसपी के निर्देशन में गठित टीम को बड़ी सफलता,गिरोह के सफाए को लेकर अब भी जारी है सघन दबिश अभियान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!