*MP NEWS::कंचन पटेल बनी डिप्टी डायरेक्टर*
सतना जिले निवासी शिक्षक कमलेश सिंह पटेल की पुत्री कंचन पटेल मध्य प्रदेश लोक आयोग द्वारा आयोजित प्रचार प्रथम श्रेणी उपसंचालक सहायक संचालक परीक्षा 2023 में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत संचालक डिप्टी डायरेक्टर के पद पर हुआ है वर्तमान में सब इंजीनियर जल संसाधन विभाग सतना में पदस्थ है कंचन पटेल पिता कमलेश पटेल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिरौदी में वर्तमान में सेवाएं दे रहे हैं । कंचन पटेल की प्राथमिक शिक्षा ज्ञानोदय शिशु शिक्षा मंदिर स्कूल हिरौदी से वा माध्यमिक हायर शिक्षा नवोदय विद्यालय रहिकवारा एवं उच्च तकनीकी शिक्षा एम ,आई, टी, एस,ग्वालियर से प्राप्त की आप माध्यमिक शाला हिरौदी में पदस्थ सहायक शिक्षक कमलेश पटेल जी की बेटी हैं ।