News By-नितिन केसरवानी
खनन माफियाओं का चार दशक से जलजला बालू के अवैध खनन पर नहीं लगी रोक
बालू माफियाओं का बर्चस्व इतना बड़ा है कि यदि वह जेल में बंद रहते हैं तब भी उनकी हुकुमत क्षेत्र में चलती है
कौशाम्बी जिले के यमुना की तराई क्षेत्र में बालू माफियाओं के बढ़ते वर्चस्व को बीते चार दशक के बीच अधिकारी नहीं तोड़ सके हैं बीते चार दशक से लगातार अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होती रही नए अधिकारी आते रहे और माफियाओं के साम्राज्य को तोड़ने की बात बार-बार अधिकारी करते रहे लेकिन चार दशक के बीच बालू के अवैध खनन और बालू के ओवरलोड परिवहन पर रोक नहीं लग सकी है देखते-देखते बालू माफियाओं ने अकूत संपत्ति अर्जित की गुंडे माफियाओं की तरह संगीनों के साए में बालू माफियाओं का काफिला पूरे जिले में घूमता है अफसर की चौखट पर भी पहुंचने पर बालू माफियाओं के आगे पीछे दर्जनो गनर की फौज लगी रहती है माफियाओं के बढ़ते वर्चस्व और अधिकारियों से साठगांठ के चलते बालू के काले साम्राज्य पर चार दशक बीत जाने के बाद भी रोक लगती नहीं दिख रही है जिससे खनन अधिकारी और बालू माफियाओं के गठजोड़ का खुला अंदाजा लगाया जा सकता है
यमुना नदी से बालू के अवैध खनन में एनजीटी के नियमों की खुलेआम बालू माफिया धज्जियां रहे हैं महेवाघाट कौशाम्बी पश्चिम शरीरा सराय अकिल पिपरी थाना पुलिस की लगातार बालू कारोबारियों पर मेहरबानी बनी है जिन बालू ठेकेदारों को खनन विभाग से पट्टा भी मिले हैं उनके पट्टे के स्थान का चिन्हीकरण पत्थर गढ़ी खनन बिभाग द्वारा नहीं कराई जाती बिना पत्थर गढ़ी के बालू खनन के बाद बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं
बीते चार दशक से बिना पत्थर गढ़ी के यमुना नदी से बालू का अवैध खनन बेरोकटोक हो रहा है हालांकि अभिलेखों में खनन अधिकारी पथरगढ़ी कर लेते हैं लेकिन मौके पर पत्थरगढ़ी नहीं होती है जिससे बालू कारोबारी बेलगाम है और पूरे यमुना के तराई क्षेत्र से बालू का अवैध खनन करते देखे जाते हैं निर्धारित मात्रा से अधिक यमुना नदी से बालू की निकासी होती है ओवरलोड वाहनों से बालू का परिवहन होता है सब कुछ खुलेआम हो रहा है ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ भी ठोस कार्यवाही करते नही दिख रहे है बालू के अवैध खनन में पूरा रैकेट सक्रिय है यमुना के बीच जलधारा से पोकलैंड मशीन और जेसीबी मशीनों से बालू का अवैध खनन माफियाओं द्वारा लगातार कराया जा रहा है खुलेआम सब कुछ होने के बाद यमुना की जलधारा से बालू के खनन पर रोक नहीं लगाई जा रही ओवरलोड परिवहन पर रोक नही लग रही खनन अधिकारी और बालू माफियाओं के गठजोड़ के चलते बीते चार दशक से यमुना की छाती चीर का करोड़ो अरबो का अवैध बालू बेचकर माफिया मालामाल होते रहे बालू खनन के बर्चस्व की जंग में कई बार यमुना का तराई क्षेत्र लहू लुहान हो चुका है लेकिन उसके बाद भी बालू माफियाओ का बाल बांका नहीं हुआ है
अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई है जब बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन की आड़ में संगठित अपराध से अर्जित अरबो की अकूत संपत्ति के बाद भी बालू माफियाओं पर कभी भी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 ए कार्यवाही की रिपोर्ट जिला अधिकारी को नहीं भेजी जबकि छोटे-छोटे मामले में गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही की रिपोर्ट थाना पुलिस जिला अधिकारी को भेज देती है इतना ही नहीं दर्जनों की फौज लेकर खुलेआम गुंडई करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कभी भी थाना पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं भेजी है जिससे इन माफियाओं का वर्चस्व दिनोदिन बढ़ता गया बीते चार दशक से बालू माफियाओं के संगठित अपराध संचालित किए जाने के बाद भी माफियाओं और उनके गुर्गों पर ठोस कार्रवाई न किए जाने से थाना पुलिस और बालू माफियाओं के साठगांठ का अंदाजा लगाया जा सकता है बालू माफियाओं का तो बर्चस्व इतना बड़ा है की यदि वह जेल में बंद रहते हैं तब भी उनकी हुकुमत क्षेत्र में चलती है बालू माफियाओं के खिलाफ जिसने जब जुबान खोली तो उसकी जुबान बंद करने से भी बालू माफिया पीछे नहीं रहते हैं माफियाओं का बढ़ता काला साम्राज्य समाज के लिए चिंता का विषय है।