Breaking News : भोपाल में ग्रेनेड फटने से दो पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत नाजुक
भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान फटा हैंड ग्रेनेड, दो जवान जख्मी, एक गंभीर
*Breaking News : भोपाल में ग्रेनेड फटने से दो पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत नाजुक*
*भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान फटा हैंड ग्रेनेड, दो जवान जख्मी, एक गंभीर*
Bhopal: पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, इस मॉक ड्रिल के दौरान एक ग्रेनेड फट गया, जिससे अभ्यास में लगे दो आरक्षकों को गंभीर चोट आई,घायलों को इलाज के लिए चुनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल लाया गया है। एमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज जारी हैं। घायलों के नाम प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं।