आज रीवा सीधी आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
आयोजित कार्यक्रमों में निभाएंगे मुख्य अतीत की भूमिका।
अरविंद सिंह परिहार सीधी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 15 मई को एक दिवसीय प्रवास पर सीधी जिले के दौरे पर आएंगे। जहां मुख्यमंत्री का उड़न खटोला सीधी एवं मझौली में उतरेगा।सीधी खुर्द में हितग्राही सम्मेलन में शामिल हो लाडली बहनो के खाते में राशि अंतरण करेंगे वहीं मझौली में जनजातीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि की सहभागिता निभाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12.35 बजे दिव्यगवां जिला रीवा से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.55 बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे। सीधीखुर्द में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जी सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि अंतरण तथा बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग राशि का अंतरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री विशाल आमसभा को संबोधित करने के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर से सीधी से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे हेलीपैड मझौली पहुंचेंगे।
जहां शासकीय महाविद्यालय मझौली के पास स्टेडियम में जनजातीय सम्मेलन पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे मझौली से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.35 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से शाम 4.40 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
*कमिश्नर तथा आईजी ने किया कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सीधी तथा मझौली के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद तथा पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत द्वारा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ रविन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम के लिए निर्माणाधीन हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंच तथा हेलीपैड में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी सेक्टरों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थित रहे जिससे आवश्यकता पर त्वरित उपचार दिया जा सके। इस दौरान कमिश्नर ने पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था के विषय मे जानकारी प्राप्त की तथा सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से की गई आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मझौली आरपी त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रोशनी ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*180 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों की देंगे सौगात*
मुख्यमंत्री सीधी खुर्द और मझौली में आयोजित कार्यक्रम में सीधी जिले को 180.24 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।
आयोजित कार्यक्रमों के दौरान 9252.9 लाख रूपये लागत के 63 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 1940.43 लाख रूपये लागत के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में 2020.94 लाख रूपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16 कार्यो का, 4963 लाख रूपये लागत के नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग के 9 कार्यों का, 598.61 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 कार्यो का, 1260.82 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवनध्सड़क के 3 कार्यो का, 83.10 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 6 कार्यो का, 246.23 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 20 कार्यों का एवं 80.20 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 6 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इसी प्रकार 1527.06 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 6 विकास कार्यो का, 69.50 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवनध्सड़क के 7 विकास कार्यो का, 33.41 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 1 विकास कार्यों का तथा 310.46 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 7 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।
मझौली में आयोजित कार्यक्रम में 6124.8 लाख रूपये लागत के 37 विकास कार्यो का शिलान्यास एवं 706.59 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्यो का लोकार्पण किया जायेगा। 2866.91 लाख रूपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 8 विकास कार्यो का, 1594.86 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 2 विकास कार्यों का, 1256.09 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवनध्सड़क के 4 विकास कार्यो का, 315.64 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 19 विकास कार्यो का, 26.30 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 3 विकास कार्यों का एवं 65 लाख रूपये लागत के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के 1 विकास कार्यों का शिलान्यास किया करेंगे। इसी प्रकार 505.51 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 विकास कार्यों का, 9.97 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवनध्सड़के के 1 विकास कार्यों का एवं 191.11 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग(ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण किया करेंगे।