बीआईओपी स्कूल की देविका भादुड़ी ने 12 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करूंगी : देविका भादुड़ी
बीआईओपी स्कूल की देविका भादुड़ी ने 12 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करूंगी : देविका भादुड़ी
किरंदुल: लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी परियोजना की स्थापना के समय से ही परियोजना द्वारा स्थापित व संचालित बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सदैव से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व नगर को गौरवान्वित करते रहे है। यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है इस वर्ष भी 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय की कु. देविका भादुड़ी ने 87 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कु. देविका भादुड़ी जो कि पिता सुशांत भादुड़ी व माता रीता भादुड़ी की सुपुत्री है। उन्होंने बीआईओपी सीनियर सेकंडरी स्कूल किरंदुल से पहली कक्षा से 12 वीं तक अध्यापन किया। देविका बच्चपन से ही मेघावी व शिक्षकों की प्रिय छात्रा रही है। कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक सदैव प्रथम स्थान पर रही है। और इस वर्ष भी 12 वीं में अव्वल आकर माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रौशन किया है। अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी देविका की अपनी अलग पहचान है। अपने भविष्य की अभिलाषा के बारे में बताते हुए देविका ने कहा कि मै डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। जिसके लिए मैं नीट परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। नगरवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।