News By-नितिन केसरवानी
नैनी/प्रयागराज: औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत सड़वा पुलिस बूथ के समीप विवाहिता का शव जैसे पहुंचा। मायका पक्ष के लोगों ने शव को मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर रखकर किया चक्का जाम। अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सहित कई अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं।
औद्योगिक क्षेत्र थाने से जुड़े जिम्मेदार लोगों की घोर लापरवाही आई सामने, संवेदनशील मामला होने के बावजूद, मात्र दो दारोगाओं को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौके पर भेजा गया था। जैसे ही विवाहिता का शव औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा पुलिस बूथ के समीप मृतका के पति के रिश्तेदार के घर के समीप पहुंचा।
बताया जाता है कि तभी उन लोगों ने शव को वहीं सड़क पर उतरवा दिए। मायका पक्ष के लोगों ने सड़क के किनारे शव को रखकर रोने बिलखने लगे। मामला बढ़ते देख तब एक दारोगा और मौके पर पहुंचे। उक्त तीनों दारोगाओं ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के लिए प्रयास करने में जुटे रहे, लेकिन वह सभी अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान मृतका के पति के रिश्तेदार ने नशे में चूर होकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। जिससे मामला और बढ़ गया। मायका पक्ष और मृतका के पति के रिश्तेदारों के बीच के बीच मारपीट हो गई।
हालांकि पुलिस कर्मी बीच बचाव करने में जुटे रहे। इसके बाद मायका पक्ष से जुड़े लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिए और जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच एक महिला सब इंस्पेक्टर और एक दारोगा सहित दो कांस्टेबल और मौके पर पहुंचे। हालांकि लगभग आधे घंटे के बाद मायका पक्ष से जुड़े रिश्तेदारों ने शव को सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए दारागंज घाट की ओर एंबुलेंस के द्वारा लेकर रवाना हो गए। तब कहीं जाकर बाधित यातायात पूरी तरह से बहाल हो पाया। हंगामा और बाधित यातायात बहाल होने के बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।