जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवादा का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का लिया जायजा
News By- हिमांशु उपाध्याय
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करके लोगों को स्वास्थ्य एंव परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने तथा ब्लाक में रात्रि निवास करने के दिये निर्देश
मरीजों से विनम्र एवं मधुर व्यवहार रखते हुए सभी मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं गर्भवती तथा एच०आर०पी० महिलाओं की हीमोग्लोबीन सहित सभी प्रकार की जांच कराने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवादा का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में स्टाफ नर्स आकांक्षा सिंह, अनीता देवी एवं मीना देवी उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पंजिका एंव रेफर रजिस्टर चेक किया गया, जिसमें एक महिला सीमा देवी पत्नी ओम प्रकाश ग्राम-केवट का पूरा जिनकी उम्र 18 वर्ष थी इनका प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवादा में दिनांक 21/04/2025 को कराया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को स्वास्थ्य एंव परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करें तथा ब्लाक में रात्रि निवास करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने ओ०पी०डी० कक्ष, पैथालाजी एंव दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मरीजों से विनम्र एवं मधुर व्यवहार रखते हुए सभी मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय एवं सभी गर्भवती तथा एच०आर०पी० महिलाओं की सभी प्रकार की जांचे और हीमोग्लोबीन की जांच अवश्य रूप से करायी जाय।