Breaking News in Primes

विधायक श्री भूलन सिंह ने किया पटना के मंगल साय का सर्वे

30 अप्रैल सर्वे की अंतिम तिथि, सभी अविलंब कराए सर्वे: विधायक श्री मरावी

0 12

*विधायक श्री भूलन सिंह ने किया पटना के मंगल साय का सर्वे*

 

*30 अप्रैल सर्वे की अंतिम तिथि, सभी अविलंब कराए सर्वे: विधायक श्री मरावी*

 

*सर्वे कार्य है पूर्णतः निःशुल्क, किसी को भी ना दें राशि*

 

*समस्या या शिकायत के लिए करें, हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर शिकायत*

*सूरजपुर (शत्रुघन तिवारी)।* शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चल रहे मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी द्वारा स्वयं से ग्राम पंचायत पटना में परिवार का सर्वे किया गया। शासन स्तर से इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमें प्रथम चरण में राज्य के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वे करने का कार्य किया जाना है। विधायक मरावी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है मोदी जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी छूटे हुए पात्र परिवारों का पुनः सर्वे होकर पक्का मकान देने की दिशा में कार्य हो रही है। आप सभी इस महाअभियान का लाभ लीजिए और इस बात को सुनिश्चित करिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे से वंचित ना रहे। इसके लिए किसी को भी राशि देने की आवश्यकता नहीं है यह पूर्णतः निःशुल्क है, अगर कोई राशि को मांग करे तो तत्काल जिला/जनपद पंचायत में सूचित करिए। इसी क्रम में उन्होंने कहां कि विगत 6-8 माह में हमने हजारों की संख्या में आवास की स्वीकृति करने का कार्य किया है इन मकानों को भी आप सभी अविलंब पूरा करिए। सीईओ जनपद पंचायत संजय राय ने बताया कि सर्वे की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित है इसके बाद सर्वे हुए सभी नामों का ग्राम पंचायत में वाचन करके अंतिम में पूर्णता प्रमाण पत्र लिया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अब तक 76811 परिवारों का सर्वे पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें भैयाथान से 20953, ओड़गी से 7657, प्रतापपुर से 14359, प्रेमनगर से 6697, रामानुजनगर से 14276 एवं सूरजपुर से 12869 का सर्वे हो चुका है।

उक्त कार्यक्रम में जपनद अध्यक्ष गुलाब सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रताप साहू, सुजीत देव पांडेय, जनपद सदस्य,सरपंच  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!