Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने जसुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भारवारी की छात्रा गरिमा को दिया टैबलेट

0 85

News By- हिमांशु उपाध्याय

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने आज कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भारवारी में कक्षा- 11 की छात्रा गरिमा रामपुर सुहेला ने प्रर्थना प्रत्र देकर अवगत कराया कि मेरे घर में चोरी हो गयी थी, जिससे पढाई करने में असुविधा हो रही है न तो मेरे पास मोबाइल है और न लैपटाप है  जिस पर जिलाधिकारी ने छात्रा गरिमा को पढाई करने के लिए टैबलेट दिया और जो शासन से अनुमन्य व्यवस्था है उसको उपलब्ध कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!