कोरिया जिला एवं एमसीबी के कुछ क्षेत्रों में पानी के साथ ओला बरसते देखे गए
दैनिक
प्राईम संदेश छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिला के अंतर्गत बैकुंठपुर क्षेत्र में एवं नवनिर्वाचित विभाजित जिला एमसीबी के चिरमिरी क्षेत्र में ओला बरसने की तत्काल जानकारी आ रही है वैसे आपको बता दें कि ओला छोटे साइज की होने की वजह से किसी भी तरह की अप्रिया घटना की जानकारी नहीं मिली है हां एक बात जरूर है कि इस वक्त रवि फसल का महीना चल रहा है किसान अपने गेहूं अरहर जवार समेटने में लगे हुए हैं और अगर मौसम और तेज होता है तो किसानों का नुकसान जरूर हो सकता है क्योंकि ओला बरसाने से खड़ी फसल को काफी नुकसान होता है और खलिहान में रखे हुए फसल भी काले पड़ जाते हैं जिसकी वजह से किसानों को उसकी अच्छी कीमत नहीं मिल पाती फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सरगुजा के अधिकांश हिस्से में पानी बरसना जारी है कुछ क्षेत्रों में गरज और मालिक के साथ भारी वर्षा होने की जानकारी मिली है और आपको बता दें कि इस वक्त महुआ का भी सीजन चल रहा है किसान इसी समय पेड़ के नीचे से महुआ का फसल उठाते हैं और गरज बालक के साथ पानी होने पर कभी-कभी गाज गिरने की भी संभावना रहती है इसलिए किसानों को सख्त हिदायत दी जाती है कि जब भी गरज मिल्क के साथ पानी बरसात हो तो खुद पेड़ के नीचे ना रहे और अपने जानवरों को भी ना रहने दे क्योंकि गए गिरने की वजह से कभी-कभी इंसान और मौवसी भी गज के चपेट में आ जाते हैं इसलिए इस मौसम में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है आम और महुआ बिने के चक्कर में किसान पेड़ों के नजदीक जाते हैं और जब मौसम खराब होती है तो उसे पेड़ के नीचे ही छुपाने की कोशिश करते हैं जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है इन सब बातों का ध्यान रखते हुए किसानों को इन सब चीजों से बचना चाहिए और पेड़ को अपना आशियाना नहीं बनना चाहिए।