Breaking News in Primes

तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारो को कुचला दो युवक की मौत

0 23

नितिन केसरवानी

*अस्पताल की ड्यूटी कर बाइक सवार वापस लौट रहे थे घर*

*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत मनोहर गंज मोड़ के पास तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारो को कुचल दिया हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई हैं दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और कानूनी कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार कल्याण उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र शिवमोहन निवासी ग्राम पंसौर थाना चरवा बुधवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल शेरगढ मोड़ से रात्रि लगभग नौ बजे अपने साथी पवन उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बलिहावा के साथ बाइक से घर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार मनोहरगंज मोड़ के पास पहुंचे वैसे सामने से तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे दोनों युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मामले की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को हुई रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए मौके पर कोहराम मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!