Breaking News in Primes

श्री हंसदास मठ में सुगंधित फूलों से मनाया गया फाग उत्सव

0 26

*श्री हंसदास मठ में सुगंधित फूलों से मनाया गया फाग उत्सव*

 

नगर के मध्य स्थित श्री हंसदास मठ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व ब्राह्मण समाज संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं योगेंद्र महंत एवं प्रदेश संयोजक पं पवन शर्मा द्वारा फाग उत्सव आयोजित किया गया। मातृशक्ति एवं युवाओं द्वारा फागोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस दोरान सभी ने प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी फागोत्सव में फूलों से होली खेली। लोकप्रिय मॉडल एवं श्री परशुराम युवा सेना विधानसभा अध्यक्ष पं कुणाल पंचोली भी अपने पारिवारिक कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल हुए एवं उन्होंने बताया कि महामंडलेश्वर हंसपीठाधीश्वर श्री रामचरणदास जी महाराज के सानिध्य में संत महात्मा शामिल हुए। श्री परशुराम युवा सेना के संस्थापक अध्यक्ष पं वैभव पांडे भी उनके संगठन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और सफल आयोजन की बधाई दी। आयोजन में सांसद शंकर लालवानी, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। फाग उत्सव में कृष्ण भक्ति के भजन कर महिलाओं एक दुसरे को फुलो की वर्षा कर भक्तिमय वातारण बना दिया। सभी गन्नु महाराज द्वारा गाए हुए भजनो में मगन रहे। साथ ही उत्सव कें पुर्व श्री कृष्ण लडडू गोपाल की प्रतिमा पर विशेष श्रंगार भी किया। इस अवसर पर ऋषभ शुक्ला, सुमित झा, विशाल जैन, सुजल शर्मा, प्रवेश सोलंकी, हार्दिक दीक्षित सहित अन्य ने फाग उत्सव में भाग लिया। आभार पं अनंत महंत ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!