Breaking News in Primes

89 नग अवैध नशीली दवाई (कोरेक्स ) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

0 62

शहडोल गणेश केवट की रिपोर्ट

 

89 नग अवैध नशीली दवाई (कोरेक्स ) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही का निर्देश

दिया जा रहा है इसी क्रम मे धनपुरी पुलिस को नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

विवरण:-

थाना धनपुरी में दिनांक 19.03.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रितेश सिंह व पवन सोनी नाम के

व्यक्ति, बंगबार कालोनी में अवैध कालरी के क्वाटर में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। सूचना पर

थाना प्रभारी धनपुरी निरी. खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी में

घेराबन्दी कर दबिश दी गई है जो आरोपीगण 01. पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी

बंगबार कालोनी धनपुरी एवं 02. रितेश सिंह पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी बंगबार कालोनी धनपुरी में

दस्तयाब हुये। कालरी क्वाटर की तलाशी ली गई जहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ONEREX कफ सिरफ कीमती

16,380 रूपये की बरामद हुई।

आरोपियों से पूछताछ की गई जो दोनो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स को मो. जफर उर्फ राजाबाबू

निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताये व आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू की पता तलाश की गई

जो कब्रिस्तान रोड धनपुरी में मिला जिसकी तलाशी ली गई जिसके पास से 05 नग नशीली दवाई कोरेक्स बरामद हुआ

जिसे जप्त किया गया।

इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप एवं 03 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 41, 380 रूपये का

मसरूका जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम

का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश लगातार जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उनि० नागेन्द्र प्रताप सिंह, आर.पी. प्रजापति,

सउनि0 राजाभइया बागरी, प्रआर0 गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आर0 कोमल, अजय सिंह, सतवंत एवं मआर० रूपकुमारी

की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!