ग्राम बालसमुद में अज्ञात व्यक्ति ने डालर चने की फसल के ढेर में लगाई आग,पूरी फसल जलकर राख
कसरावद(राजू पटेल)
कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम बालसमुद के पाटीपाया छेत्र में गुरुवार की रात करीब दस बजे किसान संतोष हीरालाल पटेल(डौल वाले)के खेत में अज्ञात व्यक्ति ने डालर चने की तैयार फसल के ढेर में आग लगा दी जिससे किसान की पूरी फसल जलकर राख हो गई,सूचना मिलते ही किसान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे जब तक तीन बीघा के एकत्रित कि डालर फसल पूरी तरह जल गई जिससे किसान को डेढ़ लाख से ज्यादा आर्थिक रूप से नुकसान हुआ हे वही घटना के बाद अन्य किसान भी अपनी तैयार फसलों को लेकर भयभीत ओर चिंतित हैं