ग्राम वासियों द्वारा अवैध शराब उत्पादन बंद कराने हेतु कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
ज्ञापन के तुरंत बाद कलेक्टर के आदेआदेशनुसार तुरंत कार्रवाई की गई
ग्राम वासियों द्वारा अवैध शराब उत्पादन बंद कराने हेतु कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
ज्ञापन के तुरंत बाद कलेक्टर के आदेश अनुसार वंदना पांडे द्वारा तुरन्त कार्रवाई
एंकर ,,,,,,,रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला कलेक्टर के समक्ष जिले के अब्दुल्लागंज तहसील के अंतर्गत सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरई बेहरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरई बेहरा भील टोला कमका कोडरी टोला के ग्राम वासी जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही जिन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर रायसेन को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया और कलेक्टर रायसेन द्वारा भी तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को आदेशित किया गया कि क्षेत्र में अवैध शराब उत्पादन पर तुरंत ही रोक लगाई जाए और कड़ी कार्यवाही की जाए ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा समय समय पर शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया गया है परंतु शासन प्रशासन की ढुलमुल रवैये के कारण अब तक कभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई जिससे समस्त क्षेत्र शराब की लत के कारण बर्बादी के कगार पर है इन महिलाओं का सीधा आरोप था कि उनके घरों के पुरुष दिन रात शराब के नशे में रहते हैं और इन महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं जिसका बुरा प्रभाव उनके बच्चों पर भी पढ़ रहा है और वह भी छोटी ही उम्र में शराब की लत के आदी हो जाते हैं यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि विगत दिनों ही ग्राम पंचायत के चार युवक शराब की लत के कारण मौत की आगोश में चले गए समय-समय पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं यह पूरा क्षेत्र शराब की लत के कारण सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ता जा रहा है और अवैध शराब उत्पादन करने वाले कारोबारी फल फूल रहे हैं इसके मध्य नगर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार वंदना पांडे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के टीम गांव पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि हमें आज गर्व हो रहा है कि जिला कलेक्टर वह आबकारी विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई आपकारी विभाग पर गर्व हो रहा है जिन्होंने हमारी समस्या का तुरंत समाधान किया