संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ जिला इकाई रायसेन ने उदयपुरा की शिक्षिका के निलंबन को लेकर खोला मोर्चा शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह को सोपा ज्ञापन
रायसेन। एमपी बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा में एक सेक्सी का को ड्यूटी के दौरान निलंबित किए जाने का मामला गर्मा गया है संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ जिला इकाई रायसेन के शिक्षकों ने एग्जिट होकर मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह को ज्ञापन सोपा है। जिसमें शिक्षिका को जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।
ज्ञापन सूखने वालों में शिक्षक सीताराम रैकवारकमलेश बहादुर सिंह उम्मेद सिंह ठाकुर राजकुमार खत्री सूर्य प्रकाश सक्सेना मनोहर मालवीय हरि नारायण शर्मा राजेश जोशी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
ज्ञापन में बताया गया है की सास की कम राइस स्कूल उदयपुर में एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 20-25 के दौरान नियोजित शिक्षिका मनीष रघुवंशी द्वारा एक छात्रा को नकल करने से रोका गया तो उक्त छात्रा के पास कुछ नकल की पर्चियां थी। छात्रा से उन्होंने जैकेट उतरवा कर पर्चियां बाहर निकलने को कहा था। इस कारण उक्त छात्र उसके परिजनों में आकर बेइज्जती का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया था ।जबकि सशिक्षिका मनीषा रघुवंशी अपने दायित्वों के प्रति नकल रोकने में सफल रही ।इसलिए शिक्षिका मनीषा रघुवंशी का यह निलंबन दोष पूर्ण है और अनुचित है। क्योंकि शिक्षिका का सेवाकाल लगभग मात्र 1 वर्ष का बचा है ।संभवत परीक्षा संबंधी नियमों की संपूर्ण जानकारी भविष्य में यदि उसके द्वारा कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार के लिए चेतावनी देकर नकल रोकने के लिए सराहना की जानी चाहिए ना कि बेवजह निलंबन से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना। जिला प्रशासन की एक अनुचित कार्रवाई पूरी तरीके से दोषपूर्ण शिक्षकों ने मांग की।जबकि पहले इस मामले जांच में लिया जाना चाहिए।प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे दोष पूर्ण तरीके से निलंबित कर दिया गया है।जो कि सरासर गलत दोषपूर्ण है।