किसानों का सरकार को अल्टीमेटम: 20 मार्च को रेल रोको, 24 को महापंचायत – नहीं मानी मांगें तो होगा जेल भरो आंदोलन
News By – नितिन / हिमांशु उपाध्याय
कौशांबी: जिले के किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर
दिया है। सोमवार को समय 12 बजे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक में किसानों की गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई और आवारा पशुओं, बिजली संकट, पानी की किल्लत और
पेंशन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए बड़े आंदोलनों की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने की, जबकि जिला उपाध्यक्ष रणधीन सिंह चौहान, देवराज तिवारी और बृजेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को प्रदेशभर में रेल रोको
आंदोलन’ किया जाएगा। कौशांबी में यह आंदोलन सिराथू रेलवे स्टेशन पर होगा, जहां किसान ट्रेनों को रोककर सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान किसानों का एक
प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपेगा।
रेल रोको आंदोलन के बाद किसान 24 मार्च को जनपद मुख्यालय पर एक महापंचायत करें, जिसमें जिलेभर के किसान जुटेंगे। इस पंचायत में बिजली बिलों की बढ़ती दरें, सिंचाई के लिए पानी की समस्या,आवारा पशुओं से किसानों की बर्बाद होती फसलें और पेंशन से जुड़ी समस्याओं पर प्रशासन के साथ गहन चर्चा होगी।
यदि प्रशासन और सरकार ने इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो
किसान “जेल भरो आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पंचायत
स्थल से पैदल मार्च निकालकर सरकारी कार्यालयों का घेराव किया
जाएगा और किसान गिरफ्तारी देने के लिए तैयार रहेंगे।
इस महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष और
वरिछ किसान नेता बलबीर सिंह चौहान पूरी ताकत से जुटेहुए हैं जिले में जब भी उन्होंने किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया, वह ऐतिहासिक साबित हुए हैं। किसानोंका कहना है कि यदिसरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन और भी बड़ा रूप ले सकता है।