News By- नितिन केसरवानी
*कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में दिनांक 19 मार्च दिन बुधवार को जिलाधिकारी कौशांबी और एनएचआई के नेतृत्व में एक बैठक प्रायोजित है जिसमें अझुवा अधूरा हाईवे कार्य पर चर्चा होनी है उसके दृष्टि गत राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित नगर वासियों ने नवीन मंडी समिति स्थित शिव मंदिर प्रांगड़ में बैठक कर चर्चा की है इस दौरान प्रभावित होने वाले लोगों ने अझुवा बायपास की मांग करने की रजामंदी ली है।चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले नगर वासियों ने वर्षों से बायपास की ही मांग की है।लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास की मांग मान ली जाएगी तो लोगों को रोजी रोजगार में सहूलियत के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इस अवसर पर कपूरचंद केसरवानी, विपिन मोदनवाल,प्रदीप केसरवानी,दीनानाथ अग्रहरी,देहदानी रमेश केसरवानी,आदित्य केसरवानी,अमृत लाल केसरवानी,पंकज केसरवानी,वैभव टंडन ,रामकुमार,विक्की केसरवानी,संजय केसरवानी,विरु केसरवानी,किशन मोदनवाल,शिवबाबू केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।