Breaking News in Primes

डीएम ने रोका एक दिन का वेतन,मिड-डे-मील की गुणवत्ता न होने पर कार्यवाही

0 15

News By- नितिन केसरवानी

कौशाम्बी…जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील दिवस में जनपद स्तरीय अधिकारियों को सभी जनपद स्तरीय अधिकारी 03-03 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में गये जनपदस्तरीय अधिकारियों से इस सम्बन्ध में उदयन सभागार में बैठक कर रिपोर्ट प्राप्त की गई।जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने गये सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों से एक-एक कर रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांने छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मि-डे-मील की गुणवत्ता एवं बच्चों के लर्निंग लेबल विषय पर जानकारी प्राप्त की। उन्हांने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में पढाई की गुणवत्ता में कमी पायी गयी सम्बन्धित बी0ओ0 एवं डायट मेन्टर वहा लगातार जाकर अध्यापकों व बच्चों को भी समझायेंगे एवं स्वयं भी पढ़ायेंगे। उन्होने कहा कि विद्यालयों में जाकर निपुण तालिका निरीक्षण करें एवं उसी के तहत बच्चों से सवाल-जवाब करें।

उन्होंने कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों में ड्यू लिस्ट जरूर देंखे, जिससे टीकाकरण का कार्य भी व्यवस्थित रूप से चलता रहें। उन्हांने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा आज निरीक्षण रिपोर्ट की सही जानकारी नहीं दी गई है, वे कल पुनः उन विद्यालयों में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चां की संख्या कम पायी गई है, वहॉ-वहॉ पर सीडीपीओ को निर्देशित किया है कि बच्चां की संख्या किसी भी हाल में कम न होने पाये। उन्हांने कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बने सिड्यूल के अनुसार ही बच्चों की पढ़ाई करायी जाय। उन्होंने कहा कि जहा कहीं भी निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी है, उसे बढाने का प्रयास करें, नही ंतो कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय रसीद मई में मिड्डे-मील मेन्यू के अनुसार न बनाने एवं बच्चों की उपस्थिति गलत दिखाने पर प्रधानाचार्य का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!