SP के खिलाफ CSP पत्नी के पति तहसीलदार ने DGP से क्यों की शिकायत
एसपी करता है पत्नी को ब्लैकमेल, परिवार तोड़ने की कर रहे हैं साजिश
SP के खिलाफ CSP पत्नी के पति तहसीलदार ने DGP से क्यों की शिकायत
एसपी करता है पत्नी को ब्लैकमेल, परिवार तोड़ने की कर रहे हैं साजिश
कटनी । पूर्व में सतना में पदस्थ रहे दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी, सीएसपी ख्याति मिश्रा, के बीच पारिवारिक विवाद सुर्खियों में आ गया है। तहसीलदार ने मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एसपी उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनके परिवार को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।
हालांकि, उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पति ही मानसिक रूप से कुंठित हैं। उनका कहना है कि शैलेंद्र उन्हें घर से बाहर जाने से रोकते हैं और सहकर्मियों के साथ संबंधों को लेकर बेवजह शक करते हैं। यह मामला दमोह से लेकर कटनी तक चर्चा का विषय बना हुआ है ।