मा0 प्रभारी मंत्री जी ने ग्राम-सैदनपुर पहुॅचकर कॉमन सर्विस सेन्टर, अन्नपूर्णा भवन, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का लोकार्पण/शिलान्यास किया
News By- नितिन/ हिमांशु उपाध्याय
प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा बच्चों से पूछें गये प्रशन का सही जवाब न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के दिये निर्देश
कौशाम्बी: मा0 प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम-सैदनपुर पहुॅचकर कॉमन सर्विस सेन्टर का लोकार्पण, अन्नपूर्णा भवन, स्वच्छ भारत मिशन फेज-02 ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र (आर0आर0सी0) का शिलान्यास, प्राथमिक विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत भवन-सैदनपुर का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने कक्षा-02 एवं कक्षा-06 के क्लासरूम में पहुॅचकर बच्चों से बात-चीत कर पढ़ाई से सम्बन्धित प्रश्न पूछें, जिसका कुछ बच्चों द्वारा सही एवं कुछ बच्चों द्वारा गलत जवाब दिया गया। इसी प्रकार बच्चों द्वारा सामान्य जानकारी जैसे-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं महापुरूषों के नाम पूछे जाने पर बच्चों द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दियें। मा0 मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य जानकारी दिये जाने के भी निर्देश दियें। उन्होंन विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लॉस का भी अवलोकन किया।
ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्था को देखकर प्रशन्नता व्यक्त की एवं बच्चो को अपने हॉथो से बिस्केट का वितरण किया। मा0 मंत्री जी ने नव-निर्मित कॉमन सर्विस सेन्टर एवं अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास करते हुए भवन के अन्दर बैठी महिला लाभार्थियों से मिलकर वार्तालाप किया एवं सभी को होली की शुभकॉमनायें दी। उन्होंने महिलाओं से पूॅछा कि आप सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिस पर सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने आयुष्मान कार्ड धारक (70 वर्ष से ऊपर वाले) 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। उन्होंने टी0बी0 रोग की 03 महिला मरीजों को पोषण पोटली का वितरण एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया। मा0 मंत्री जी ने 04 महिला स्वयं सहायता समूहों को सी0आई0एफ0 एवं सी0एल0एफ0 स्टार्ट-अप के तहत 09 लाख 50 हजार का डेमो चेक एवं किसानों को पोर्टेबल स्प्रिकंलर प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा, जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।