जिलाधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दिये निर्देश
News By- नितिन/ हिमांशु उपाध्याय
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा होली त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं ड्यूटी में तैनात अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि होली का पर्व शान्तिपूर्ण संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
हर अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल पर लगातार तैनात रहेंगे, जिससे कोई अनहोनी घटित होने से पहले ही अपने से उच्च अधिकारियों को अवगत करायेगा, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटने पाये। उन्होंने कहा कि पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों का भी लगातार निरीक्षण करते रहें, जो भी संवेदनशील चिन्हित स्थान हैं, उन पर विशेष चौकसी रखी जाय। होलिका दहन के लिए चिन्हित स्थानों पर लगातार मॉनीटरिंग करें एवं होलिका दहन की रात्रि में होलिका दहन हो जाने तक वहॉ पर मौजूद रहें। उन्होने पुलिस व प्रशासन के आर्थिक सहयोग से कार्य करें, जिससे यह पर्व सकुशल संपन्न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को होली की बधाई एवं शुभकॉमनायें दी।