Breaking News in Primes

महाकुंभ के सबसे बड़े लुटेरे, श्रद्धालुओं को मनमाना किराया वसूल कर 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रूपये

0 119

नितिन केसरवानी

प्रयागराज मे लगे विश्व मे सबसे बड़े धार्मिक मेले कुम्भ मे नाव चलाने वालो ने ऐसी लूट की जिसको वो आजीवन घर बैठ कर खायेंगे । आम दिनों मे जहाँ नाव चलाने वाले महज हज़ार दो हज़ार रूपये ही कमा पाते थे लेकिन 45 दिन के महाकुम्भ मे ऐसी लूट मचाई मचाई  जिसको आप सुन हैरान हो जायेंगे। प्रयागराज के नविको ने प्रति दिन लाखो रूपये कमाए हैं । नविको का साफ कहना हैं की इतना पैसा उन्होंने पहली बार ही देखा हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विधानसभा मे इस परिवार का ज़िक्र किया की एक परिवार ने 45 दिन मे 30 करोड़ रूपये कमाए हैं|

प्रयागराज के नैनी अरेल मे रहने वाला ये दबंग महरा परिवार हैं इस महरा खानदान मे नाव चलवाना ही मुख्य कारोबार हैं । इस दबंग परिवार ने महाकुम्भ मे करोड़ों श्रद्धालुओं को जमकर लूटा । इस परिवार मे सौ से ज़्यादा नाव हैं और हर नाव से 7  से 10 लाख का करोबार हुआ । नाव का काम करने वाले पिंटू महरा व उनकी टीम ने इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को इतना लुटा है कि जितना आप सोच भी नहीं सकते है । इन लूटेरे का कहना हैं की योगी सरकार ने जो इंतज़ाम कुम्भ मे किया था उससे श्रद्धांलूओ की संख्या बढ़ी और उनको महा प्रसाद के तौर पर ये मेहनत के तौर पर मिला । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह इन लूटेरे गैंग पर पड़ गई है बहुत जल्द इन लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी ।

मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया
वहीं महाकुंभ में नावों के तय किए गए किराए से कई गुना ज्यादा आमदनी होने के सवाल पर पिंटू माहरा ने कहा है कि भीड़ के चलते नावों का संचालन काफी दूर से किया गया था, जिससे लोगों ने स्वेच्छा से मुंह मांगा किराया दिया. पिंटू माहरा के मुताबिक कई श्रद्धालुओं ने उपहार भी दिये. उपहार के रूप में पैसे, आभूषण और कपड़े भी दिए. उनके मुताबिक नाविकों ने महाकुंभ में मोटी कमाई के साथ ही पुण्य भी कमाया है.

अखिलेश यादव के आरोपों को नकारा
हालांकि, पिंटू माहरा नविकों की आमदनी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. पिंटू महारा और उनकी मां के मुताबिक प्रधानमंत्री देश के राष्ट्रपति बनें और सीएम योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें, ऐसा वह चाहते हैं. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में नाव न चलने देने और नाविकों की कमाई ना होने के आरोपों को भी पिंटू माहरा और उनके परिवार ने नकार दिया है. ‌उनका कहना है कि अखिलेश यादव किस आधार पर कह रहे हैं यह वह नहीं जानते हैं. लेकिन वह यह कह सकते हैं कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज के साथ ही आसपास के नाविकों की भी अच्छी आमदनी हुई है. पिंटू माहरा का कहना है कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज का भी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ में प्रयागराज का विकास किया है, यहां के लोगों को बीजेपी को ही वोट करना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!