Breaking News in Primes

कौशांबी ISI और BKI बब्बर खालसा का आतंकी लजार मसीह अरेस्ट, रूसी पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

0 18

नितिन केसरवानी

कौशांबी : लखनऊ एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुरुवार की तड़के जिले के कोखराज इलाके में हुई. टीम ने आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आतंकी का नाम लाजर मसीह है. वह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है।

यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि पिछले साल 2024 में 24 सितंबर को पंजाब से भागा आतंकवादी लाजर मसीह यूपी में मौजूद है. इसके बाद एसटीएफ अलर्ट हो गई. एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने गुरुवार की तड़के लगभग 3.20 बजे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र से आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल समेत विस्फोटक व अवैध हथियारों का जखीरा मिला. विदेशी निर्मित नोरिन्को एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 मिमी), विदेश में बने 13 कारतूस (7.62×25 मिमी), सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड. बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन मिला है।

एसटीएफ के अनुसार लजार मसीह पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का रहने वाला है. वह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी से जुड़ा है. वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था. आतंकवादी पंजाब से न्यायिक हिरासत के दौरान भाग गया था. उसकी आतंकी साजिशों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!