मझौली उपखंड में कन्या विवाह शिव पार्वती मंदिर में कल।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी/मझौली*
मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के मझौली उपखंड में खंड स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह का आयोजन कल 6 मार्च 2025 दिन गुरुवार को नगर परिषद मझौली के पूर्वी छोर शिव मंदिर परिसर महान नदी महाविद्यालय मझौली के समीप आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर खंड प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम शामिल हो नव दाम्पत्य जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारों को आमंत्रण पत्र से आमंत्रित किया गया है। बताते चले की यह योजना शिवराज सरकार के कार्यकाल से आयोजित की जा रही है लेकिन कुछ वर्षों से बंद पड़ी हुई थी जो अब पुनः चालू की गई अभी हाल ही में कुसमी एवं रामपुर नैकिन में आयोजित किया गया है जहां सांसद विधायक के साथ क्षेत्र व जिले के जनप्रतिनित तथा आला अधिकारी पहुंच पहुंच नव दाम्पत्य को आशीर्वाद प्रदान किया। कल मझौली में आयोजित होने वाले कन्या विवाह योजना में कौन-कौन शामिल होंगे प्रशासनिक स्तर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । पर संभवत यहां भी जिला स्तर तक के जन प्रतिनिधि, नेता ,एवं अधिकारी नव दाम्पत्य को आशीर्वाद प्रदान हेतु पहुंचेंगे।