Breaking News in Primes

भगवान कृष्ण का मनाया जन्मोत्सव,भजनों पर झूमे श्रोता ग्राम बालसमुद में कथा के चौथे दिन…..

0 255

भगवान कृष्ण का मनाया जन्मोत्सव,भजनों पर झूमे श्रोता

 

ग्राम बालसमुद में कथा के चौथे दिन…..

 

 

राजू पटेल कसरावद (खरगोन)

 

कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम बालसमुद के साटकुर मार्ग स्थित अयोध्या धाम पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,ढोल ढमाके से कृष्ण स्वरूप नन्हे बालक का कथा पांडाल में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान भजनों पर श्रोता जमकर थिरके,कथा का वाचन पंडित प्रीतेश जी शास्त्री ढापला वालो के द्वारा रोजाना सुबह 11 से 4 बजे तक किया जा रहा है जिन्होंने बुधवार को भगवान कृष्ण की बहुत ही सुन्दर बाल लीलाओं का वर्णन किया,कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंच रहे हे,गुरुवार को श्री गोवर्धन पूजन,शुक्रवार को श्री रुक्मणी विवाह व शनिवार को पूर्णाहुति और प्रसादी वितरण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!