आगामी त्योहार सादगी व सोहार्द से मनाए- थाना प्रभारी
नानपुर। आगामी त्योहारो को लेकर थाना नानपुर पर सभी संप्रदाय की बैठक रखी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई बैठक मे थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने आगामी होली, रमजान, भगोरिया पर्व के संबंध मे आवश्यक सुझाव आमन्त्रित किये गए। बैठक मे मुस्लिम समाज के सिराजद्दीन पठान ने रमजान पर्व की जानकारी दी गई। होली का दहन व शीतला सप्तमी पर्व के संबंध मे पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने आवश्यक जानकारी दी गई। भगोरिया पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी व्यक्ति को धारधार हथियार लेकर न आये, अगर कोई हथियार लेकर आता है तो वैधानिक कार्यवाही होगी। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि को पेयजल व भगोरिया पर्व के दिन लगने वाली दुकानों के लिए चुना लाइन डालने के लिए कहा गया।भगोरिया पर्व को लेकर थाना प्रभारी श्री कनासिया द्वारा उपस्थित जनो से सुझाव आमन्त्रित किये गए।।पत्रकारों द्वारा भगोरिया पर्व के दिन भारी वाहनो का मुद्दा उठाने पर थाना प्रभारी ने कहा की दोपहर 11बजे से शाम तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे,साथ ही कुछ वाहनो को अन्य मार्ग से से आवाजाही की जावेगी।छोटे वाहन सहित एंबुलेंस की निकासी मुख्य मार्ग से निकाली जाएगी। नानपुर भगोरिया कैमरे की निगरानी मे रहेगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी व आवश्यक कार्यवाही की जावेगी ।माता बहनो की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की आगामी त्योहार आपसी सोहार्द व सादगी से मनाये! समिति की बैठक मे मुश्लिम समाज से अब्दुल अजीज शेख, सिराजुद्दीन पठान, पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, राजेश राठौर,जीतू वाणी, देवेंद्र वाणी,देवेंद्र काका,पूर्व सरपंच समरथ मोर्य,मुकाम मोर्य, डेम्पु राठौड़, सज्जन मोर्य विक्की वर्मा, रिजवान शेख सहित विभिन्न समाजो के संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।