Breaking News in Primes

सांची के समीपवर्ती गुलगांव के खेत की तारफैसिग मे फंसकर तेंदुए की मौत 

0 51

सांची के समीपवर्ती गुलगांव के खेत की तारफैसिग मे फंसकर तेंदुए की मौत

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन।सांची नगरी से चार किमी दूर स्थित गुलगांव के एक खेत मे कटीले तार की फेंग्सिग लगी हुई थी ।कि खेत मे घुसे तेंदुए ने निकलने की कोशिश की। परन्तु वह तार फेंसिंग में बुरी तरह फंस गया ।बताया जाता हैं पहले तेंदुए का पांव फंस गया था ।तब उसने निकलने की कोशिशें की तो उसका गला भी फंस गया। खेत मालिक ने जब अपने खेत की बागड मे तेंदुए को फंसा देखा तो उसके होश उड़ गए ।प्रत्यक्षदर्शी किसान ने आननफानन मे वनविभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी पहुंचे। उसको पकडऩे भोपाल से रेस्क्यू टीम भी आई ।उसे बागड़ से घायल अवस्था में निकाल कर उसका उपचार किया गया ।तब उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।इस अचानक हुई घटना को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए ।तेंदुए के फंसने की खबर से आसपास क्षेत्र में हडकंप मच गया ।विभाग ने तेंदुए का पीएम कराया एवं उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।तेंदुए की मौत की जानकारी से क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए हैं ।वनविभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

इनका कहना है….

हमने भोपाल से बुलाई रेस्क्यू टीम के जरिए खेत की बागड़ में फंसे तेंदुए की जान बचाने का प्रयास किया ।लेकिन इलाज के दौरान तेंदुए ने दम तोड़ दिया है।विजय कुमार डीएफओ सामान्य वनमण्डल रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!