लंबित वेतन समझौता से नाराज एनएमडीसी श्रमिक संघ बैठी क्रमिक भूख हड़ताल में”
किरंदुल: एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के कर्मचारी 3 वर्षों से लंबित अपने वेतन समझौते को लेकर काफी आक्रोशित है। जिसके तहत ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के तत्वाधान में परियोजना के दोनों श्रमिक संघ “संयुक्त खदान मजदूर संघ” एवं ‘मेटल माईन वर्कर्स यूनियन” के द्वारा संयुक्त रूप से आज सुबह से एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के कार्यालय के पास क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई है। विदित हो कि पूर्व में दोनों श्रमिक संघ द्वारा एनएमडीसी के प्रत्येक परियोजना के मुखिया, सीएमडी एवं इस्पात सचिव को भी लंबित वेतन समझौता के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। परंतु संबंधित विभाग द्वारा इस पर अभी तक कोई निर्णय न लेना समझ के परे है। श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह ने कहा कि वेतन समझौते की देरी के कारण एनएमडीसी कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिससे औद्योगिक संबंध धूमिल होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमारी मांग है कि श्रमिक संघ का वेतन समझौता तत्काल लागू किया जाए, परियोजना में कर्मचारियों की बहु त ज्यादा कमी होने के कारण स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती तत्काल की जाए। पूर्व में हमने इस संबंध में प्रबंधन को ज्ञापन सौप कर निश्चित समय सीमा के अंदर नया वेतनमान लागू का आग्रह किया था। जिसे पूरा न करने पर श्रमिक संघ द्वारा सीधी कार्यवाह की चेतावनी दी थी। और इस सीधी कार्यवाही का आगाज़ हमारे द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल के रूप में शुरू किया गया है। इस पर भी यदि प्रबंधन सकारात्मक रुख नही अपनाती है तो हम आगे और ठोस कदम उठाने मजबूर रहेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही एनएमडीसी की होगी।आज पहले दिन सुभाष घोष, नवीन कुमार, योगेश, दीपक, विनोद कश्यप, पवन डेविड, वेणुधर, लालू तामो भूख हड़ताल में बैठे है।