Breaking News in Primes

मां नर्मदा महा पुराण कथा में विधायक महोदय का आगमन न्यूज रिपोर्ट* चेतन शर्मा खलघाट

0 37

*मां नर्मदा महा पुराण कथा में विधायक महोदय का आगमन न्यूज रिपोर्ट* चेतन शर्मा खलघाट

 

 

मां नर्मदा पुराण कथा ग्राम मोरगढ़ी चौथा दिन रहा जिसमें कथा वाचक श्री उदय आनंद जी महराज ने हर घाट कि महिमा बताई और उदय आनंद जी के भजनों पर पंडाल में बैठी माताएं बहने छोटी छोटी बालिका युवा वरिष्ठ जन धर्म प्रेमी जनता झूमि और कथा के चौथे में मुख्य यजमान टीकम यादव और उनकी धर्म पत्नी नंदनी रहीं साथी ही धरमपुरी के विधान सभा के क्षेत्री श्री कालु सिंग विधायक महोदय का आगमन हुआ विधायक महोदय का माला अर्पण कर के स्वागत अभिनंदन श्री सोहन कन्नौज ग्राम मोरगढ़ी के सरपंच द्वारा किया गया और ग्राम के युवा वरिष्ठजनों ने स्वागत अभिनंदन किया गया विधायक महोदय ने मां नर्मदा में भजनों पर बहुत ही शानदार नृत्य किया साथ ही ग्राम मोरगढ़ी के सरपंच सोहन कन्नौज ने भी नृत्य किया और ग्राम के युवा वरिष्ठ जन भी नृत्य करते नज़र आये मां नर्मदा कि आरती विधायक महोदय ने कि ग्राम मोरगढ़ी के सरपंच श्री सोहन कन्नौज और ग्राम पंचायत मोरगढ़ी के युवा साथी गण और वरिष्ठजनों ने विधायक महोदय को आवेदन दिया गया विधायक महोदय ने ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में नर्मदा घाट निर्माण के लिए 5 लाख राशि मंच से घोषणा की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!