Breaking News in Primes

जनपद पंचायत क्षेत्र 08 की जनता कर रही है चमेली अमरलाल सिदार का पूरा समर्थन 

0 83

जनपद पंचायत क्षेत्र 08 की जनता कर रही है चमेली अमरलाल सिदार का पूरा समर्थन

 

धरमजयगढ़ :- जब नवागाँव, नागदारहा, गेरसा, सागरपुर, पोटिया, बरतापाली क्षेत्र में कोई भी समस्या होती है, जनहित के मुद्दों को लेकर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति जनता के सामने आने से घबराते थे, जब क्षेत्र के लोग सबके सामने अपने आप को आदिवासी बोलने में कतराते और शर्माते थे तब उनके बीच उभरकर सामने आया एक चेहरा आदिवासी चमेली अमर लाल सिदार……

 

क्षेत्र में इसके पुर कार्य काल में अमर लाल सिदार जनपद पंचायत छेत्र 08 से पूर्ण बहुमत से चुने गय हुए थे जो पुरे पांच साल तक जनता के बीच जा कर उनके हर सुख दुख में सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़े अब सिदार दंपत्ति को पुनः आशीर्वाद मिलती है तो फिर से करेंगे गाँव गाँव में विकास जैसे सड़क, पानी, नलजल, स्वास्थ्य शिक्षा, के छेत्र में करेंगे अपना कार्य गाँव गाँव में बहेगी विकास की गंगा,,,,

 

क्षेत्र की जनता समझ चुकी है की अब सभी जगह जनहित के मुद्दों को लेकर हमेसा से अपने छेत्र में आगे रहते है सिदार

 

आपको बतादे की चमेली अमर लाल सिदार जनपद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से आदिवासी सहित सभी समाज के लोगो का आशीर्वाद के रूप में क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जा रहा है अपार जन समर्थन

 

 

हाथी से जनहानि या फिर फसलों का नुकसान हो, बिजली कटौती हो, सभी समस्या को लेकर चमेली सिदार ने जनहित में अगवाई किया है।

 

लोगों का कहना की अबतक हमने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को मौका दिया है पर इस बार युवाओं, बुजुर्गों, व्यापारियों, किसानों और सभी समाज के लोगों ने लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर हर व्यक्ति के साथ हमेशा खड़े रहने वाले चमेली अमरलाल सिदार को बरगद पेड़ छाप में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर भारी मतों से जीतने का मन बना लिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!