ग्राम अहीर धामनोद में रोड़ पर खड़ी ट्राली में घुसे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल,हंड्रेड डायल ने पहुंचाया अस्पताल
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के बांमदी मगरखेड़ी मार्ग स्थित ग्राम अहीर धामनोद में एक हादसा हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम सात बजे हंड्रेड डायल पर इवेंट मिला कि ग्राम अहीर धामनोद में बाइक सवार की दुर्घटना हुई है जिस पर पहुंचने पर पता चला की बाइक सवार दो युवक रोड़ पर खड़ी ट्राली में घुस गए जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।युवक ग्राम मगरखेड़ी तरफ से मजदूरी करके अपने घर सोनखेड़ी तरफ लोट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया, हादसे में कपिल पिता करण ग्राम सोनखेड़ी व संतोष पिता गणपत ग्राम महितपुरा दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी,ग्रामीणों द्वारा एंबुलेस को सूचना दी गई पर समय पर नही पहुंचने से हंड्रेड डायल पर आरक्षक राहुल सिसोदिया और पायलेट जगदीश भालसे द्वारा दोनो युवकों को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहा पर दोनो युवकों का उपचार जारी है।